फिल्म 'विद्यापीठ' का ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली फिल्म विद्यापीठ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली फिल्म विद्यापीठ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
छात्र राजनीति और सामाजिक विषय पर बनी फिल्म विधापीठ में कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी हैंइस फिल्म को योगेश राज मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि फिल्म के निर्माता गोविंदा जी (रामजीत जयसवाल) और सह-निर्माता शमजीत हैं।
फ़िल्म विद्यापीठ का ट्रेलर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर को लेकर कल्लू ने खुशी जाहिर की और कहा कि फ़िल्म विद्यापीठ एक कमर्सियल और इंटरटेनिंग फिल्म है। मुझे यह फिल्म करके बहुत मजा आया। फिल्म के कास्ट एण्ड क्रू लाजवाब थी और योगेश राज मिश्रा के निर्देशन में यह फिल्म शानदार बन कर तैयार है। यह फिल्म आप सबों को पसंद आएगी। इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया। जहां तक मेरी भूमिका की बात है, तो पहली बार आप मुझे एक छात्र नेता के रूप में फिल्म में देखेंगे। उम्मीद करता हूं मेरा यह किरदार आप सबों को बेहद पसंद आने वाली है।
गोविंदा फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर की फ़िल्म विद्यापीठ के प्रस्तुतकर्ता ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड हैं। लेखक मनोज पांडे हैं। फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू और आयुषी दत्त तिवारी के साथ जय शंकर पांडे,मनोज टाइगर, समर्थ चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, विनीत विशाल, मनोज पांडे, नूर अहमद तुबा, राहत शेख, इक्का कुशवाहा, अखिलेश कुमार 'अखीजी' कौशिकी सिंह, संजय पाठक, रवि पांडे, नंद कुँवर, अशोक, सूर्य प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में भारतीय फिल्म अकादमी के अभिनेता भी हैं। स्पेशल एपीयरेन्स में अभिनेत्री श्वेता महरा हैं। संगीत निर्देशक आज़ाद सिंह और विशाल सिंह हैं। गीतकार आज़ाद सिंह हैं। कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं।