टाइगर श्रॉफ ने की स्टंट तस्वीर अपलोड-फैंस बोले- बाप रे बाप-लगा दिया..

बाॅलवुड के अभिनेता टागगर श्राॅफ ने का सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए फोटो वायरल हो रहा है।;

Update: 2021-06-23 07:28 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने का सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए फोटो वायरल हो रहा है। उनका यह स्टंट करते हुए लुक फैंस का काफी पंसद आ रहा है। खबर के लिखे जाने तक इस फोटो पर 9 लाख से अधिक लाइक आ चुके है। यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए टिप्पणी बाॅक्स में तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की। टाइगर श्राॅफ ने ब्लैक शर्ट, ब्लैक जींस, ब्लैक जूते पहने हुए हैं। उन्होंने शर्ट के बटन नहीं लगा रखे हैं। दोनों हाथों को खोलकर फ्लाईंग करते हुए पोज दे रहे हैं। बैक ग्राउंड में फोटोग्राफर ने हल्की-हल्की बारिश का दर्शाया हुआ है। टाईगर श्राॅफ ने केप्सन में लिखा है कि डब्बू रतनानी मानसून से पहले बारिश कर रही है! एक और मजेदार फास्ट शूट के लिये धन्यवाद। उनके द्वारा शेयर किये गये इस फोटो पर यूजर्स टिप्पणी बाॅक्स में लिख रहे हैं कि ले गया ले गया उडा के।, बाप रे बाप।, लगा दिया आग।, वाओ रोकिंग लुक किल्ड इट।, यूजर्स उनके स्टंट की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। खबरे के लिखे जाने तक इस फोटो को 9 लाख से अधिक फैंस इसको पंसद कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News