टाईगर 3 की शूटिंग की फोटो हुई लीक- सलमान को पहचानना हो रहा मुश्किल
कोरोना संक्रमण की वजह से फिल्में लगातार नहीं आ पा रही थी। कोरोना काल का संकट कम होते ही बॉलीवुड स्टार एक्टिव हो चुके हैं;
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से फिल्में लगातार नहीं आ पा रही थी। कोरोना काल का संकट कम होते ही बॉलीवुड स्टार एक्टिव हो चुके हैं। कई फिल्मों की शूटिंग जारी है। इस दौरान बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म टाईगर 3 की भी शूटिंग चल रही है। इस दौरान सलमान खान की फोटो लीक हो गई है। एक फैन ने उनकी फोटो को अपने अकांउठ पर अपलोड कर दिया है। इस फोटो में खड़े सलमान को हर कोई पहचान नहीं पायेगा क्योंकि उनका लुक बहुत अलग दिखाई दे रहा है। इस फोटो पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणाी बॉक्स में प्रतिक्रियां दे रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार सलामन खान की सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को सलमान खान के एक फैन ने अपने अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान खान का पहचानना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनका लुक इसमें काफी अलग नजर आ रहे है। इसकी कारणवश यह फोटो खूब जमकर वायरल हो रहा है। इन फोटो में सलमान खान रफलुक जींस, व्हाइट टी शर्ट और लाल जैकेट पहने हुए हैं। सलमान लम्बे बाल और लम्बी दाढ़ी का लाल किये हुए है। उन्होंने बालों पर हैयरबैंड लगाया हुआ है। टाईगर 3 में सलमान खान इस लुक में नजर आयेंगे। सलमान खान रूस में कई फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब फैंस को कैटरीना कैफ के फर्स्ट लुक का इंतेजार है। दोनों को साथ में देखेने के फैंस बहुत उत्साहित हैं।