'टाइगर 3' ने पहले सप्ताह में 220 करोड़ से अधिक की कमाई की

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने अपने पहले सप्ताह में 220 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।;

Update: 2023-11-20 03:30 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने अपने पहले सप्ताह में 220 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

सलमान खान ,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 दीवाली के अवसर पर 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।'टाइगर 3' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। 'टाइगर 3' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 'टाइगर 3' ने पहले वीकेंड के दौरान 148.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। टाइगर 3 ने अपने पहले सप्ताह में 220 करोड़ की कमाई कर ली है।

टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।

Tags:    

Similar News