सरस्वती सरगम, स्नेहा बकली और विकास यादव का ये गाना हुआ रिलीज

इस गाने को अपना प्यार दे रहे हैं सभी ऑडियंस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद।

Update: 2024-12-30 04:17 GMT

मुंबई। गायिका सरस्वती सरगम, अभिनेत्री स्नेहा बकली और अभिनेता विकास यादव का भोजपुरी गाना 'पिया पागल क देब' रिलीज हो गया है।

भोजपुरी गाना 'पिया पागल क देब' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर सरस्वती सरगम ने कहा,यह गाना गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा। पति-पत्नी के प्यारे रिश्ते पर प्यार भरे बोल गाने में बहुत आनंद आया। इस गाने के मेकिंग बहुत अच्छी की गई है और इस गाने का वीडियो देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा गाने की मेकिंग किया है, इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद। इस गाने को अपना प्यार दे रहे हैं सभी ऑडियंस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद।

स्नेहा बकली ने कहा कि 'इस गाने में परफॉर्मेंस करके मुझे बहुत मजा आया। इस गाने की शूटिंग करते समय पूरी टीम के साथ एक अलग ही अनुभव रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक के अच्छे-अच्छे गाने करके दिल को सुकून मिलता है। इस गाने को बहुत ज्यादा प्यार आशीर्वाद मिल रहा है, इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना 'पिया पागल क देब' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सरस्वती सरगम ने गाया है। स्नेहा बकली और विकास यादव ने गाने में अभिनय किया है।इस गाने के गीतकार रवि यादव और संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन तथा कोरियोग्राफर एडी अनिल हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।Full View

Tags:    

Similar News