अजय देवगन की यह फिल्म हुई इतने करोड़ पार

अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है।;

Update: 2022-12-12 05:11 GMT

 मुंबई। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है। फिल्म ने कमाई के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपने तीसरे सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है। नई रिलीज फिल्में भी इसके रास्ते में कोई बाधा नहीं डाल पाईं हैं। जैसे भेड़िया, एन एक्शन हीरो और हालिया रिलीज सलाम वेंकी, इन तीनों ही फिल्मों को कमाई के मामले में दृश्यम 2 ने पटखनी दी है। दृश्यम 2 को रिलीज हुए 23 दिन पूरे हो चुके हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अपना जलवा कायम रखा है।

ओपनिंग पर 15.38 करोड़ से खाता खोलने वाली दृश्यम 2 ने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई थोड़ी नीचे और ये पहुंच गई 58 करोड़ के आसपास और अब तीसरे हफ्ते में इसका निशाना रहा 200 करोड़। दृश्यम 2 जिसने बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों की सफल रेस पूरी की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने शनिवार को 4.65 करोड़ रुपये कमाए।

Tags:    

Similar News