रानी दिद्दा का किरदार निभाएंगी यह एक्ट्रेस
रानी दिद्दा कश्मीर पर राज करने वाली पहली महिला शासक थीं। दिद्दा ने 10वीं से 11वीं शताब्दी में कश्मीर की हुकूमत संभाली थी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर कश्मीर की रानी दिद्दा का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
कंगना रनौत फिल्म 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थी। कंगना ने सोशल मीडिया पर 'मणिकर्णिका रिटर्न' का ऐलान कर दिया है। कंगना ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। कंगना ने ट्वीट में लिखा, "हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का, ऐसी ही एक अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं बल्कि दो बार हराया था। लेकर आ रहे हैं, कमल जैन और मैं मणिकर्णिका रिटर्न : द लेजेंड और दिद्दा।"
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं @KamalJain_TheKJ और मैं, #ManikarnikaReturns: The Legend of Didda 🙏 pic.twitter.com/sgrqkqilj6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 14, 2021
गौरतलब है कि रानी दिद्दा कश्मीर पर राज करने वाली पहली महिला शासक थीं। दिद्दा ने 10वीं से 11वीं शताब्दी में कश्मीर की हुकूमत संभाली थी। कमल जैन इस फिल्म को निर्देशित और प्रोडयूस कर रहे हैं। कंगना 2022 तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है।