ये अभिनेत्री फिल्म द गुड वाइफ में निभायेगी वकील का किरदार

अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली वेबसीरीज द गुड वाइफ में वकील का किरदार निभाती नजर आयेंगी।;

Update: 2022-09-09 06:02 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली वेबसीरीज द गुड वाइफ में वकील का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

काजोल ,डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द गुड वाइफ में एक वकील के रोल में दिखायी देंगी। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने टीजर सोशल मीडिया में शेयर किया। टीजर में काजोल के किरदार को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। टीजर में दिखाया गया है कि काजोल वकील की ड्रेस पहन रही हैं। बो लगाती हैं। काला कोट पहनती हैं। कैमरा उनकी आंखों पर फोकस होता है और अंत में कहती हैं, शुरू करें। इस टीजर के साथ लिखा गया है- प्यार, कानून और धोखा- गुड वाइफ की फाइट।

वार्ता

Tags:    

Similar News