डांस दीवाने जूनियर्स में कंटेस्टेंट के डांस को जज करेंगी यह अभिनेत्री
टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में कंटेस्टेंट के डांस को जज करती हुई दिखाई देंगी;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर डांस दीवाने जूनियर्स में कंटेस्टेंट के डांस को जज करती नजर आयेंगी।
नीतू कपूर टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में कंटेस्टेंट के डांस को जज करती हुई दिखाई देंगी। नीतू कपूर ने कहा, "मुझे एक ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है, जो आगामी डांस प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखान का एक सुनहरा मौका देगा।। मैं डांस दीवाने जूनियर्स में अपनी भूमिका को छोटो डांसरों को समर्थन देने की जिम्मेदारी से देखती हूं। मैं उन्हें मंच पर डांस करते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"
हाल ही में शो के निर्माताओं ने डांस क्वींन नोरा फतेही के भी शो का हिस्सा बनने का भी एलान किया था। इस रियलिटी शो को नीतू कपूर के साथ नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी जज करते हुए नजर आएंगे।
नीतू कपूर फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो अनिल कपूर, वरूण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
वार्ता