किराये के मकान में रहते हैं यह अभिनेता-पहली बार घर खरीदने पर मिली थी डांट

बॉलीवुड में कॉमेडी से लोगों को दिल जीतने वाले अनुपम खेर मुंबई में किराये के मकान में रहते हैं।;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-08-30 05:54 GMT
किराये के मकान में रहते हैं यह अभिनेता-पहली बार घर खरीदने पर मिली थी डांट
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कॉमेडी से लोगों को दिल जीतने वाले अनुपम खेर मुंबई में किराये के मकान में रहते हैं। उनकी माता भी काफी वर्षों से अपना खुद घर न होने के कारणवश किराये के मकान में रह रही थी। उन्होंने अपनी मां के लिये खरीदा। जब उन्हें पता चला यह मकान उनके लिये खरीदा है तो उन्होंने अपने बेटा अनुपम खैर को डांट लगाई।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि मेरा मुंबई में मेरा स्वयं का अपार्टमेंट भी नहीं है। उन्होंने कहा है कि मैं किराये के आवास में रहता हूं और मैंने 4-5 वर्ष पूर्व निर्णय ले लिया था कि मैं अपना घर नहीं खरीदूंगा। उन्होंने कहा है कि मैंने एक शिमला में अपनी माता के लिये मात्र एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। उनकी मां का सपना था कि शिमला में उनका घर हो क्योंकि शिमला में घर ने होने के कारणवश वह काफी वर्षों से किराये के मकान में ही रह रही थी। शोघी में उनको एक छोटा घर पंसद आया, जिसका एंट्रेंस पीछे से था। यह 9 बेडरूम वाले आवास का हिस्सा था। अनुपम खेर अपनी माता को कुछ देना चाहते थे। उन्होंने अपनी मां के लिये घर खरीद लिया था और अपनी मां को सारे कमरे दिखाये, जो उन्हें काफी अच्छे लगे। लेकिन जब अनुपम खैर ने अपने माता से बताया कि वह पूरा घर उन्होंने खरीद लिया इस दौरान उनकी माता ने उन्हें डांट लगाई। उनकी मां ने कहा कि आपका दिमाग खराब है, मुझे नहीं चाहिए इतना बड़ा घर।





Tags:    

Similar News