बजरंगी भाई जान के सीक्वल का नाम होगा 'पवन पुत्र भाईजान'
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' होगा।;
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' होगा। बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान और करीना कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान
बनायी थी। चर्चा है कि फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनाया जा रहा है। बजरंगी भाई के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर सलमान खान ने बताया 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल में मशहूर निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद भी उनका साथ देंगे।
सलमान खान ने बताया कि बजरंगी भाईजान के सीक्वल का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' रखा गया है। गौरतलब है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के किरदार का नाम पवन होता है। ऐसे में फिल्म के सीक्वल का नाम उनके किरदार पर रखा गया है।
वार्ता