यूट्यूब पर आई फिल्म गदर- पाकिस्तानियों का सूखा हलक

देश भर में इस समय सनी देओल एवं अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर-2 के चौतरफा चर्चे हो रहे हैं।

Update: 2023-08-04 11:34 GMT

नई दिल्ली। देश भर में इस समय सनी देओल एवं अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर-2 के चौतरफा चर्चे हो रहे हैं। इस बीच मेकर्स की ओर से गदर-2 की रिलीज से पहले दर्शकों को एक और तोहफा देते हुए ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म को अब यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है जो लोग अभी तक ग़दर एक प्रेम कथा का पहला पार्ट नहीं देख पाए थे वह इसे जमकर देख रहे हैं। पाकिस्तान में प्रतिबंधित की गई यह फिल्म अब यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद वहां के दर्शकों द्वारा धड़ाधड़ देखी जा रही है। फिल्म देखने के बाद पाकिस्तानी दर्शकों के जो रिएक्शन आए हैं वह बुरी तरह से हैरान कर देने वाले हैं। सनी देओल की फिल्म में जमकर तारीफ की गई है।

दरअसल 9 जून को दोबारा से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म के पहले पार्ट को मेकर्स की ओर से यूट्यूब पर डाल दिया गया है। गदर-2 की रिलीज होने से पहले मैकर्स की ओर से दर्शको को दिए गए एक बड़े तोहफे के बाद अब ग़दर एक प्रेम कथा दर्शको द्वारा रुचि के साथ देखी जा रही है। सबसे मजेदार तथ्य यह है कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित की गई यह फिल्म अब यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद वहां पर भी धड़ाधड़ देखी जा रही है। 9 जून को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म का मकसद था कि दूसरा पार्ट आने से पहले लोग अपनी यादों को ताजा करते हुए पहली फिल्म के सभी सीनों को अच्छी तरह से देख ले।


मेकर्स ने अब जब फिल्म यूट्यूब पर डाल दी है तो इसे धड़ाधड़ देख रहे पाकिस्तानी दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रिएक्शन मोड़ ने गदर देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सनी देओल के अभिनय की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि डायरेक्टर ने वास्तव में कमाल कर दिया है। गदर के दृश्यों के साथ साथ फिल्म में अभिनय कर रहे लोगों की एक्टिंग भी तारीफ ए काबिल है।Full View

Tags:    

Similar News