अभिनेत्री बनी जुड़वा बच्चों की मां- जन्में बेटा और बेटी के बताये नाम
अभिनेत्री प्रीति जिंटा के घर में एक साथ दो खुशी आई हैं। प्रीति ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से दी है।;
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में एक बेहतरीन अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने वर्ष 1998 में फिल्म लिद से के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा था और वर्ष 2018 में आई फिल्म मैयाजी सुपरहिट उनकी अंतिम मूवी थी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा के घर में एक साथ दो खुशी आई हैं। प्रीति ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से दी है।
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उन्होंने केप्सन में लिखा है कि हाय सब लोग, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहता था। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार और रोशनी - जीन, प्रीति, जय और जिया।
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने 10 वर्ष पूर्व अमेरिकन सिटिजन जेन गुडइनफ से 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिलस में हुई थी। उन्होंने अपनी शादी राजपूती अंदाज में की थी। उनकी शादी की तस्वीरें लगभग 6 महीने बाद मीडिया में आई थी। अब दोनों अमेरिका में ही रहते हैं।