सुप्रीम कोर्ट का जमीयत उलेमा ए हिंद को बड़ा झटका- सुनवाई से इनकार

जमीयत उलेमा ए हिंद को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने दा केरल स्टोरी फिल्म के विवाद पर सुनवाई से इंकार कर दिया है।

Update: 2023-05-03 06:32 GMT

नई दिल्ली। जमीयत उलेमा ए हिंद को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने दा केरल स्टोरी फिल्म के विवाद पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को चुनौती देने वाली याचिकाओं को केरल उच्च न्यायालय में ले जाने का निर्देश दिया है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमीयत उलेमा ए हिंद को एक बड़ा झटका देते हुए फिल्म दा केरल स्टोरी के विवाद पर सुनवाई करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। कोर्ट ने जमीयत एवं अन्य द्वारा फिल्म की रिलीज रिलीज को चुनौती देने वाली याचिकाओं को केरल उच्च न्यायालय में ले जाने का सुप्रीम निर्देश दिया है ।

याचिका में इस बात की मांग की गई थी कि फिल्म में एक डिस्क्लेमर डाला जाए कि यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है।बुधवार को देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने याचिकाकर्ताओं को फिल्म के लिए निर्धारित की गई 5 मई की तिथि से पहले हाईकोर्ट में सुनवाई की मांग करने के लिए अनुरोध करने को कहा है, जहां पहले से ही इस तरह की अनेक याचिकाएं लंबित हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म द केरल स्टोरी आगामी 5 मई को रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही अदा शर्मा स्टारर फिल्म दा केरल स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लव जिहाद और कन्वर्जन जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करती हुई इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।

Tags:    

Similar News