जमीन पर बैठें सोनू सूद की फोटो वायरल- यूजर बोला गोबर की खुशबू सूंघ ली
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद कोराना कल से निरंतर खबरों में बने हुए हैं;
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद कोराना कल से निरंतर खबरों में बने हुए हैं। सोनू सूद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी फोटोज व वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही उन्होंने आज पंजाब में खींची एक तस्वीर को सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड किया है। उनके इस फोटो को देखकर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनको ट्रोल करने का काम कर रहे है।
अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टग्राम पर फोटो अपलोड किये हैं। इन फोटो में ब्लैड ड्रेस और व्हाईट शूज पहने हुए है। सोनू सूद जमीन पर बैठे हुए हैं और उनके चारो और उपले ही उपले दिखाई दे रहे हैं और उनके साइड में एक पेड भी नजर आ रहा है। इस फोटो में वह उपलो के बीच में जमीन पर बैठकर स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते दौरान उन्होंने केप्सन में लिखा है कि मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू। उनके इन फोटो को देखकर यूजर तरह-तहर की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सर मिट्टी नहीं सर गोबर की खुशबू सूंघ ली। वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा है कि सर जी वह मिट्टी नहीं टट्टी है।, जो मिट्टी से जुडे होते है वही मिट्टी की कीमत समझते हैं।