रत्नाकर कुमार की फिल्म बहू का मायका की शूटिंग शुरू
फिल्म बहू का मायका का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है।;
मुंबई। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म 'बहू का मायका, की शूटिंग शुरू कर दी गयी है।
फिल्म बहू का मायका का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है। वही इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड और जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। फिल्म की कहानी पारिवारिक होने वाली है। इस फिल्म में जय यादव के साथ माही श्रीवास्तव की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय लोकेशन पर की जा रही है।
निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि अभी हम अपनी फिल्मों को कम्प्लीट करने में लगे हुए है। साल खत्म होने कि कगार पर है इसलिए हम सभी प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं और नये साल में हम आपको कई नये धमाके लेकर आने वाले है। फिलहाल मैं आपको ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकता हूं लेकिन ये फिल्म आपको बहुत कुछ सोचने पाए मजबूर कर देगी.
फिल्म बहू का मायका में जय यादव, माही श्रीवास्तव, श्रुति राव, माया यादव, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, मटरू, नीलम पांडे, अनूप अरोरा, रोहित सिंह, डॉ. ब्रिजेश कुमार यदुवंशी, नीटू सिंह सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक सचिन यादव, डीओपी सावन कुमार प्रजापति, राइटर शशि कुमार पांडे, संगीतकार साजन मिश्रा हैं।