नहीं रहे महाभारत के मामा शकुनि- 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

शकुनि का किरदार निभाकर समूचे विश्व में प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है।;

Update: 2023-06-05 06:53 GMT

नई दिल्ली। बी आर चोपड़ा के कालजई टीवी धारावाहिक महाभारत में शकुनि का किरदार निभाकर समूचे विश्व में प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे 78 साल के गूफी पेंटल पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को छोड़कर विदा हो गए। सोमवार को बी आर चोपड़ा के सुप्रसिद्ध टीवी धारावाहिक महाभारत में शकुनि का किरदार शिद्दत के साथ अदा करने वाले अभिनेता गुफी पेंटल का दुखद निधन हो गया है। 78 वर्ष के गुफी पेंटल पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके चलते परिजनों द्वारा उन्हें पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था।Full View

सोमवार को अभिनेता गुफी पेंटल के परिवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि गहरे दुख के साथ हम अपने पिता गुफी पेंटल यानी शकुनि मामा के निधन की सूचना देते हैं। सवेरे के समय शकुनि मामा का निधन हो गया है। गूफी पेंटल के निधन के बाद अभिनेता के भतीजे हितेन पेंटल ने कहा है कि यह बेहद दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। अस्पताल में सवेरे के समय तकरीबन 9:00 बजे उनका निधन हो गया है। उल्लेखनीय है कि बीआर चोपड़ा के कालजई टीवी धारावाहिक महाभारत में जब भी मामा शकुनि के रूप में गूफी पेंटल की टीवी के पर्दे पर एंट्री होती थी तो देख रहे लोगों में बुरी तरह से शांति पसर जाती थी और उनका ध्यान इस बात को लेकर केंद्रित हो जाता था कि आखिर शकुनि मामा के शैतानी दिमाग में इस बार कौन सा आइडिया आया है। अपने हाव-भाव से गूफी पेंटल ने मामा शकुनि के किरदार को जिस तरह से टीवी के पर्दे पर जीवंत किया है उसमें उनकी कला दिखाई दी है।

Tags:    

Similar News