सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

हरियाणवी मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।;

Update: 2020-12-16 08:25 GMT

नई दिल्ली। हरियाणवी मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसे देख फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं और लाईक, शेयर एवं कमेंट कर रहे हैं।


हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो अपने बेटे को गले लगाते हुए खुश नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी ने फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा हैं, 'हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है. बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा'

फोटो के इंस्टाग्राम पर आने बाद से ही फैंस इसे काफी पसन्द कर रहे है और काफी वायरल कर रहे हैं या यू कहें की खूब प्यार लुटा रहे हैं।

आपको बताता दें कि सपना चौधरी के मां बनने की खबर सुनकर लोग हैरान रह गये थे, इसका कारण था सपना चौधरी की शादी, जिसके बारे में लोगों का पता नही था, लेकिन बाद में सपना चौधरी की मां ने सामने आकर बताया था कि शादी पहले ही हो चुकी थी। मगर घर में किसी के निधन के कारण इसे सरल तरीकें से ही कराया गया था।

Tags:    

Similar News