सपना चौधरी का नया गाना

अगर आप सपना चौधरी के फैंन हैं और लंबे समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है।;

Update: 2020-12-04 02:11 GMT

चंडीगढ़। अगर आप सपना चौधरी के फैंन हैं और लंबे समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है। मम्मी बनने के बाद एक बार फिर लोगों के दिल धड़काने के लिए सपना चौधरी आ गई हैं। लंबे समय बाद हरियाणवी सिंगर सपना का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। हरियाणवी गाने के बोल हैं 'कतल करेगी के' सपना चौधरी के गाने का वीडियो धूम मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं और अंग्रेजी बोल रही हैं। गाने के बोल हैं- नागिन सी चाले चाले, अक्खा मार डाले। जहर भरेगी के, 'कतल करेगी के'। इस गाने को सिंगर मोहित शर्मा ने गाया है जबकि बोल सुमित बालंबिया ने लिखे हैं।

Full View

बिग बॉस 11 में नजर आ चुकीं डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग पूरे देश में है। वो जहां भी जाती हैं उन्हें देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो जाती है। सपना चौधरी, हरियाणा के अलावा यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश कई राज्यों में स्टेज पॉरफॉर्मेंस दे चुकी हैं।

Tags:    

Similar News