नम आंखों से अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलमान खान
एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनको अंतिम विदाई देने सलमान खान नम आंखों के साथ उनके घर पहुंचे
नई दिल्ली। बीती रात एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनको अंतिम विदाई देने सलमान खान नम आंखों के साथ उनके घर पहुंचे। इस दौरान सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
गौरतलब है कि कल रात मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की दशहरे के पटाखों के शोर में तीन शूटर्स ने ऑफिस से निकलते वक्त हत्या कर दी। इस हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद कुख्यात गैंगस्टर और गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने इसकी जिम्मेदारी ली। हालांकि मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक शूटर भाग गया था। इसी बीच एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सलमान खान को भी इस हत्याकांड से जोड़ते हुए चेतावनी दी थी।
तब से सलमान खान कड़ी सुरक्षा में है। दरअसल बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त थे। इसके साथ ही कई अन्य सेलिब्रिटी के साथ बाबा सिद्दीकी के रिश्ते भी थे। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान अस्पताल में उन्हें देखने के लिए गए थे हालांकि बिश्नोई लॉरेंस का इस हत्याकांड से कनेक्शन जुड़ते ही फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी के साथ ही सलमान खान ने तमाम अपनी मीटिंग कैंसिल कर दी है। गौरतलब है इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई कई बार फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी दे चुके हैं। सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान गहरे सदमे में बताई जा रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को भी नजरअंदाज करते हुए सलमान खान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने पक्के दोस्त बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे। सलमान खान इस दौरान गम में डूबे हुए दिखाई पड़े।