सलमान ने इस अंदाज़ में मनाया बर्थडे, देख बॉलीवुड स्टार्स भी दंग रहे
बॉलीवुड के चुलबुल पांडेय सलमान खान आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है।;
मुंबई। बॉलीवुड के चुलबुल पांडेय सलमान खान आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। कोरोना काल में उनका जन्मदिन मनाया जरूर जा रहा है लेकिन पूरी सावधानियों के साथ।
खुद सलमान खान ने ही इस बार अपने बर्थडे पर कोई भी पार्टी सेलिब्रेट करने से मना कर दिया था, और अब सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसी फोटो वायरल हुई है, जिनसे साबित होता है की सलमान जो कहते है वो करके भी दिखाते है।
सलमान ने अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर बीर्थफडे सेलिब्रेट किया था। हमेशा धूम - धाम से बर्थडे मनाने वाले सलमान ने इस बार कोई आयोजन नहीं किया, इस बार उन्होंने अपने करीबियों के साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में सलमान खान केक कट करते नज़र आ रहे है। इस बार उन्होंने एक खुले इलाके में केक कट किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, खुद सलमान ने भी पूरे समय मास्क लगाए रखा और सिर्फ केक कट करने के दौरान उन्होंने मास्क उतारा था, फोटोज में सलमान बेहद खुश नज़र आ रहे है और पार्टी न करते हुए भी उनका वही स्वैग बरकरार है।
वैसे इस बार अपने बर्थडे पर सलमान ने अपने फैन्स से एक ख़ास अपील की थी। उन्होंने अपने घर के बहार एक बोर्ड लगाया था उस बोर्ड पर लिखा था - हर साल मेरे जन्मदिन वाले दिन फैंस का बेशुमार प्यार देखने को मिलता है लेकिन कोरोना से बचाव के मद्देनज़र, मेरी आप सभी से गुजारिश है कि कृपया कर के मेरे घर के बहार भीड़ न लगाए, मास्क पहने और सैनिटाइज करे, इस वक़्त में गैलेक्सी में नहीं हूँ।