बोली कांग्रेस शहीदों को किया अपमान- कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हो दर्ज
कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना राणावत पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश के शहीदों का अपमान किया है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना राणावत पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश के शहीदों का अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनसे सारे सरकारी सम्मान वापस लिए जाने चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के शहीदों का अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना को मुद्दों और तथ्यों की बुनियादी समझ नहीं है क्योंकि वह बनी बनाई स्क्रिप्ट को पढ़ती है और काठ के घोड़े पर शूटिंग करती हैं इसलिए उनको बापू की लाठी की ताकत का एहसास नहीं है और उन्हें अपमानित करती हैं।
हिन्दू और हिंदुत्व संबंधी विवाद पर प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू के प्रतीक हैं और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे हिंदुत्व के प्रतीक है।