सानिया-शोएब के संबंधों को लेकर अफवाह

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं;

Update: 2022-12-13 14:00 GMT

नई दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वो वाकई में अपने 12 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। वहीं कई लोग उनके तलाक को महज एक पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।

कई लोग यहां तक बोल रहे हैं कि वो सिर्फ अपने अपकमिंग ओटीटी शो को प्रमोट करने के लिए ये सब कर रहे हैं। वहीं अब इन अफवाहों के बीच शोएब मलिक के इंस्टाग्राम बायो ने हर किसी का ध्यान खींचा। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा संग तलाक की अफवाहों के बीच अपना इंस्टाग्राम बायो चेंज कर हर किसी का ध्यान खींचा है। जहां हाल ही में शोएब ने बातचीत में कहा था कि उनके और सानिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब शोएब के इंस्टा बायो ने पूरी कहानी ही बदल कर रख दी है। शोएब ने अपने इंस्टा हैंडल के बायो में लिखा है, एथलीट, हसबैंड टू ए सुपरवुमन, फादर टू वन ट्रु ब्लेसिंग।

Tags:    

Similar News