रवीना टंडन ने लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की
रवीना टंडन ने कोरोना काल के समय लोगों को मोटिवेट करते हुये उन्हें सुरक्षित रहने की अपील की है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कोरोना काल के समय लोगों को मोटिवेट करते हुये उन्हें सुरक्षित रहने की अपील की है।
देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के चलते बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को इस मुश्किल समय में पॉजिटिव रहने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को पॉजिटिव रहने और सुरक्षित रहने का आग्रह किया है।
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर चंद्रमा की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए पॉजिटिव और सुरक्षित रहने की बात कही हैं। उन्होंने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "चंद्रमा अभी से ही, रात के अंधेरे में चमक की उम्मीद को बिखेर रह है। कल एक और दिन है जब योद्धा थके हुए रात के बाद अगल दिन युद्ध के मैदान में लौटेगें। प्रत्येक सांस के साथ एक आत्मा को जीवित रखने की कोशिश करेंगे। आपके लिए दुआएं। आप सभी और आपके प्रियजन सुरक्षित हो और अंत में इस अंधेरे को दूर करने के लिए सुबह का इंतजार करें।"
वार्ता