रैपर की नहीं चली बादशाही- बादशाह की का चालान कर....
हरियाणा पुलिस ने रैपर बादशाह वाली थार गाड़ी का 15500 रुपए का चालान काट दिया।
गुरुग्राम। लाइव कंसर्ट में शामिल होने के लिए यातायात के नियमों को ठेंगे पर रखकर रॉन्ग साइड में चलकर जा रहे रैपर बादशाह की थार गाड़ी का चालान कर पुलिस ने नोटिस रैपर के हाथ में थमाया है। पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर बादशाह के खिलाफ तीन धारा लगाई है।
दरअसल रैपर बादशाह रविवार 15 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-68 में आयोजित करण औजला के कंसर्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
इस दौरान रैपर बादशाह के काफिले में शामिल गाड़ियों को जिस समय रांग साइड से ले जाया जा रहा था तो इससे लोगों को हुई परेशानी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो सोशल मीडिया एक्स पर लोगों ने रैपर की गाड़ियों के काफिले को रॉन्ग साइड से ले जाए जाने पर सवाल उठाए।
सोशल मीडिया पर जमकर हुई छिछालेदारी के बाद हरकत में आई हरियाणा पुलिस ने रैपर बादशाह वाली थार गाड़ी का 15500 रुपए का चालान काट दिया।
चालानी कार्यवाही का शिकार हुई थार गाड़ी रॉन्ग साइड में चलकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर इस मामले में तीन धारा लगाई है। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन को पब्लिक की जीत माना जा रहा है।