टिक टॉक फेम अभिनेता के नये अलबम कदर न जानी का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड गायिका और टिक टॉक फेम अभिनेता के नये अलबम कदर न जानी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।;

Update: 2021-07-02 08:42 GMT

मुंबई । बॉलीवुड गायिका सोनू कक्कड़ के नये अलबम कदर न जानी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

सोनू कक्कड़ अल्बम कदर न जानी को जल्द ही संगीत प्रेमियों के बीच लेकर आ रही है । इसकी जानकारी डीआरजे रिकॉर्ड्स के संचालक एवं निर्माता राज जायसवाल ने दी। राज जायसवाल ने कहा कि यह गाना बेहद शानदार और स्टाईल में बना है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। आज इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है।

पोस्टर पर टिक टॉक फेम अभिनेता मंजुल खट्टर हैंडसम लुक में नज़र आ रहे है वही पंजाबी गाने से प्रसिद्धि पा चुकी अभिनेत्री रूमान अहमद का भोलाभाला अंदाज़ नज़र आ रहा है। क़दर न जानीके गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी है, जबकि वीडियो निर्देशक विकास के चन्डेल है।

वार्ता

Tags:    

Similar News