वरुण धवन के साथ है जवानी तो इश्क होना है में काम करेंगी पूजा हेगड़े

अभिनेत्री पूजा हेगड़े,वरुण धवन के साथ है जवानी तो इश्क होना है में काम करती नजर आयेंगी।;

Update: 2024-12-08 07:45 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े,वरुण धवन के साथ है जवानी तो इश्क होना है में काम करती नजर आयेंगी।

पूजा हेगड़े और वरुण धवन आधिकारिक तौर पर डेविड धवन की अगली फिल्म में साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जिसका संभावित नाम है जवानी तो इश्क होना है। इस घोषणा ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और प्रशंसकों के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है, क्योंकि यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ काम कर रही है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा ने वरुण के साथ एक कैंडिड पल शेयर किया, तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “यह जोड़ी ब्रेड के सपने देख रही है,चलो अपना अगला शेड्यूल पोस्ट करें?”

पूजा हेगड़े जल्द ही हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर देवा में नज़र आएंगी, साथ ही वह दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे सूर्या 44 और थलपति 69 में भी नज़र आएंगी।Full View

Tags:    

Similar News