पवन सिंह ने शुरू की 'हमार स्वाभिमान' की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमार स्वाभिमान' की शूटिंग शुरू कर दी है।
मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमार स्वाभिमान' की शूटिंग शुरू कर दी है।
पवन सिंह, अंजना सिंह और डिंपल सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म 'हमार स्वाभिमान' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुरू हो गयी है। इस फिल्म के निर्माता भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा हैं, जिन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं। फिल्म के निर्देशक चंद्रभूषण मणि हैं। फिल्म के सेट पर राम शर्मा भी फिल्मी कॉस्ट्यूम में नजर आये, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म में पवन सिंह के बड़ भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने
राहुल ने कहा, "मेरा किरदार एक जमींदार ठाकुर का है। उन्होंने एनआरआई होकर भी भोजपुरी भाषा में फिल्म करने के सवाल पर कहा कि मैं एनआरआई जरूर हूं। लेकिन बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला हूं। मैं बिहार की धरती से बहुत प्यार करता हूं। इसलिए मुझे लगा कि पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी सिनेमा बनाया जाये।"
फिल्मकार ने कहा, "पवन सिंह के गानों का विदेशों में बहुत क्रेज है। उनके गाने यूरोप में चारों तरफ सुना जाता है। पावर स्टार हैं। इसलिए हमने पवन सिंह को साइन किया। अपनी इस फिल्म को मैं हिंदुस्तान के अलावा पोलैंड (यूरोप) और लैटिन अमेरिका में प्रदर्शित करूंगा और वहां की स्थानीय भाषा में डब कर रिलीज करूंगा। फिल्म 'हमार स्वाभिमान' से पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा। वहां पवन सिंह को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि फ़िल्म वहां खूब पसंद की जाएगी। इसलिए हम फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।"
वहीं, फिल्म के निर्देशक चंद्रभूषण मणि ने कहा, "यह एक कमर्शियल, लेकिन बेहद साफ सुथरी फिल्म होगी। आज जितनी भी फिल्में बन रही हैं, उन सबों से हटकर होगी फिल्म 'हमार स्वाभिमान'। फिल्म की पटकथा पर हमने खूब काम किया है। फिल्म को लेकर हमने बेहतर प्लानिंग की है। गानों पर काम किया है। संवाद और स्क्रीनप्ले पर विशेष ध्यान दिया है और अब हम इस कहानी को चलचित्र में उतारने के लिए कैमरे में कैद कर रहे हैं। अभी मैं बस इतना कहूंगा कि फिल्म जरूर देखियेगा, जब यह थियेटरों में होगी। "
गौरतलब है कि फिल्म में पवन सिंह, अंजना सिंह और डिपंल सिंह के अलावा किरण सिंह, वीणा पांडेय, अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा (विलेन), गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय,धामा वर्मा,नरेश छाबड़ा राज शर्मा (बाल कलाकार) और आकृति नेगी भी मुख्य भूमिका में हैं।