मुंबई। 'बिग बॉस 14' में इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक ऐसा अनाउंसमेंट किया जिसे सुनकर न सिर्फ 'बिग बॉस' के फैंस को झटका लगा, बल्कि घर में मौजूद हर सदस्य के होश उड़ गए। आमतौर पर बिग बॉस तीन महीने चलता है और जनवरी में जाकर शो का फिनाले होता है, लेकिन भाईजान ने कल (28 नवंबर) के एपिसोड में ये बताया कि बिग बॉस 14 का फिनाले जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते होने वाला है।
सलमान खान ने जैसे ही इस बात की घोषणा की तो सारे कंटेस्टेंट का मुंह खुला का खुला रह गया। बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब शो का फिनाले इतनी जल्दी हो रहा है। इतना ही नहीं भाईजान ने ये भी बताया कि दर्शक टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक को काफी पसंद कर रहे हैं, उन्हें वोट तो अच्छे मिल ही रहे हैं इसके अलावा लोगों को उनके व्यूज और स्टैंड लेना काफी अच्छा लगता है। यही वजह कि रूबीना को बिग बॉस 14 का पहला फाइनलिस्ट घोषित किया जा रहा है।