OTT पर नए शो में बातें करते हुए छलके मलाइका अरोड़ा के आंसू

मलाइका ने अपने इस शो का एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है;

Update: 2022-12-04 14:46 GMT

मुंबई। मलाइका अरोड़ा अपने नए और तड़कते भड़कते शो मूविंग इन विद मलाइका के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही हैं और अब इस शो की मजेदार झलक भी सामने आ गई है। मलाइका ने अपने इस शो का एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह और उनकी इंडस्ट्री फ्रेंड्स उनकी लाइफ के बारे में मजेदार बातें कर रही हैं।

झलक सामने आई है जिसमें वह कह रही हैं दुनिया जो भी कहती है वो बकवास है। वहीं करीना मलाइका की तारीफ में कहती हैं- वह मजाकिया हैं, हॉट हैं और ब्यूटिफुल हैं। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वह रॉक सॉलिड हैं। करीना ने मलाइका को यह कहते हुए बधाई दी, मल्ला अपने गार्ड को नीचे जाने दो और इसके लिए आगे बढ़ो। पूरी तरह से हिम्मत से भरी रहो क्योंकि नो गट्स, नो ग्लोरी। (हिफीं)

Tags:    

Similar News