जींस-शर्ट पहनकर भ्रमण पर निकले महाबली- बीच सड़क फटी पतलून

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हाथी राजा जींस-शर्ट पहनकर भ्रमण पर निकले हैं;

Update: 2021-03-04 09:18 GMT
जींस-शर्ट पहनकर भ्रमण पर निकले महाबली- बीच सड़क फटी पतलून
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हाथी राजा जींस-शर्ट पहनकर भ्रमण पर निकले हैं। लेकिन रास्ते में ऐसा हादसा होता है कि हाथी राजा को वापिस लौटना होता है। वे एक व्यक्ति के साथ वापिस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी फ़िल्मी हस्तियों के कमेंट, तो कभी राजनीति का घमासान। कुछ न कुछ मसाला सोशल मीडिया पर रहता है। लेकिन इस बार सबसे इतर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जंगल के महाबली हाथी राजा कलरफुल जींस और शर्ट पहनकर नगर भ्रमण पर निकले हैं। नगर भ्रमण करते हुए हाथी राजा के साथ हादसा हो जाता है। यह हादसा ऐसा होता है कि लोगों की हंसी छूट जाती है और हाथी राजा को निराश होकर वापिस लौटना पड़ता है। होता यूं है कि हाथी राजा की बीच सड़क पतलून फट जाती है और उन्हें नगर भ्रमण का कार्यक्रम अचानक ही स्थगित करना पड़ता है। इस तस्वीर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

हाथी और मानव का प्रेम भारतीय संस्कृति का प्राचीन हिस्सा रहा है। बड़े-बड़े युद्धों के दौरान पूर्व में राजा-महाराजा हाथी का इस्तेमाल करते थे। हाथियों के लिए अलग से ही खाने-पीने की व्यवस्था की जाती थी और उनकी देखभाल के लिए महावत को रखा जाता था। हाथी की वफ़ादारी पर फिल्म भी बन चुकी है। वहीं हाथी राजा का तस्वीर में वायरल हो रहा नया रूप, अब लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग 

Tags:    

Similar News