बच्चों के टैलेंट में भाषा और क्षेत्र कभी बाधा नहीं बन सकता- रेसुल

उल्लेखनीय है कि एमएससी राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) से संबद्ध है।;

Update: 2025-03-23 09:51 GMT

नई दिल्ली, फ़िल्म साउंड डिजाइनर एवं अकादमी अवार्ड विजेता रेसुल पूकुट्टी ने कहा कि बच्चों के टैलेंट में उनकी भाषा और उनका क्षेत्र कभी बाधा नहीं बन सकता है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेसुल पूकुट्टी ने कहा, हर बच्चे में एक कला होती है,जिसको ढूंढना पहचानना एक गुरु का काम होता है। हर बच्चे में अलग अलग प्रतिभायें होती हैं, उनकी प्रतिभा को पहचानने, उसको तरासने का काम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स संस्थान करेगी।

इस मौके पर एनएसडीसी के कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक वेद मणि तिवारी ने कहा कि भारत को रचनात्मक उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एनएसडीसी से संबद्ध भारतीय रचनात्मक कौशल संस्थान एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मीडिया और मनोरंजन कौशल परिषद से एनएसडीसी अकादमी के तहत शुरू की गई इस पहल को विश्व स्तरीय कौशल विकास और उद्योग-संरेखित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उद्योग-आधारित शिक्षा, लाइव प्रोजेक्ट और पेड प्रशिक्षुता के अनूठे मिश्रण के साथ, यह महत्वाकांक्षी रचनात्मक पेशेवरों के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में काम करेगा।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एमईएसी के कार्यकारी अधिकारी डॉ मोहित सोनी ने बताया कि हमलोग मात्र एक प्रशिक्षण संस्थान नहीं बल्कि फिल्म और मीडिया उद्योग में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक ग्लोबल लांच पैड मुहैया कराने की तैयारी में हैं। अभी दिल्ली केंद्र में दो साल को प्रशिक्षण कोर्स चलेगा जिसमें छह महीने किसी प्रोजेक्ट में ऑन जॉब ट्रेनिंग शामिल होगा।

दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव स्किल्स में 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित हो रहे क्रिएटर्स समिट में फिल्म, टेलीविजन, संगीत, सौंदर्य सामग्री निर्माण और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुये। दिल्ली क्रिएटर्स समिट’में दूसरे दिन 22 मार्च को मीडिया उद्योग के प्रसिद्ध विशेषज्ञ, अभिनेता, अभिनेत्री जैसे केतकी पंडित, मोहन नादर, रितु जेनजानी, विशाल सिंह, एशानिया माहेश्वरी, डॉ. अखिल कुमार, दिशु खन्ना, हनीफ जी, राधा भट्ट, कुणाल और कार्तिक अहलावत, सिद्धार्थ शर्मा, अंकुश बाली, रवि पवार और मोहसिन खान शामिल हुये।

गौरतलब है कि दिल्ली में बना इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव स्किल्स संस्थान का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है जो मीडिया का एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान होगा और रेसुल पूकुट्टी इस संस्थान के मेंटर (शिक्षक) भी होंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स (आईआईसीएस) नाम का ये प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल मीडिया एंड स्किल्स काउंसिल (एमईएससी) के साथ मिलकर ‘दिल्ली क्रिएटर्स समिट’ का आयोजन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि एमएससी राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) से संबद्ध है।Full View

Tags:    

Similar News