कुमार सानू ने रिलीज किया अपना नया बंगाली गाना

गाने को रिलीज किए जाने के मौके पर कुमार सानू ने कहा, "मैं पिछले तीन दशक से अधिक समय से अशोक भद्र के संपर्क में रहा हूँ

Update: 2021-11-09 12:55 GMT

कोलकाता। देश के जाने-माने पार्श्वगायक कुमार सानू के नए बंगाली एल्बम 'नाचबो आमी गाइबे तुमि' के म्यूजिक वीडियो 'एक पौलोके तोमाय देखे' को कोलकाता में आधिकारिक तौर पर रिलीज किया है।

सृष्टि डांस ट्रूप द्वारा प्रस्तुत इस गाने को देवप्रसाद चक्रवर्ती ने लिखा है। अशोक भद्र ने इसकी धुन बनाई है और इसे कुमार सानू ने गाया है। म्यूजिक वीडियो के लिए कोरियोग्राफी श्रृला चटर्जी ने किया है।

गाने को रिलीज किए जाने के मौके पर कुमार सानू ने कहा, "मैं पिछले तीन दशक से अधिक समय से अशोक भद्र के संपर्क में रहा हूँ। मैंने उनके साथ काम करने के लिए कभी ना नहीं कहा है। मैंने अधिकतर उन्हीं की धुन पर तैयार किए गए बंगाली गानों को अपनी आवाज दी है। यह भी काफी अच्छा और मेरे लिए कुछ नया है।"

अशोक भद्र इसे लेकर कहते हैं, '''नाचबो आमी गाइबे तुमि' एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका ख्याल मेरे दिमाग में काफी लंबे समय से चल रहा था। मैं श्रृला को काफी लंबे समय से जानता हूँ। काफी वक्त पहले उन्होंने एक नृत्य प्रतियोगिता जीती थी, जहां मैं उन निर्णायकों में से एक था। हमारे बीच लंबे वक्त तक कोई संपर्क नहीं हुआ। फिर मैंने ही सोशल मीडिया के जरिए उनसे बात की। श्रृला और उनकी पूरी टीम ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस प्रोजेक्ट में ईमॉन चक्रवर्ती, जोजो, जुबीन गर्ग और भी कई कलाकारों के गाने हैं। मैं सानू दा के साथ फिर से काम शुरू करना चाहता था।"

कोरियोग्राफर श्रृला प्रोजेक्ट के बारे में कहती हैं, "यह दिग्गज कुमार सानू के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ने के लिए अशोक दा का दिल का धन्यवाद।"


वार्ता

Tags:    

Similar News