कृतिसेनन की फिल्म भेड़िया का टीजर धमाकेदार

55 सेकंड का यह वीडियो धमाकेदार रैप और फिल्म निर्देशक अमर कौशिक की जबरदस्त क्रिएचर कॉमेडी की झलक दिखला रहा है।;

Update: 2022-09-30 23:30 GMT

मुंबई। वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया इस साल की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस को वरुण की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर वीडियो रिलीज किया है। 55 सेकंड का यह वीडियो धमाकेदार रैप और फिल्म निर्देशक अमर कौशिक की जबरदस्त क्रिएचर कॉमेडी की झलक दिखला रहा है।

इस वीडियो में एक छोटा सा शहर, एक कम्युनिटी, एक जंगल और एक जानवर भेड़िए को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इस वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है, साथ ही ट्रेलर रिलीज होने की तारीख की घोषणा की गई है। वरुण धवन और कृति सेनन की इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर एक नया ट्रेलर डेट अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया है जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। भेड़िया का टीजर देखते ही आप जंगलों के बीच इस खूंखार जानवर भेड़िये की दुनिया में एंटर करने लगते हैं। घनघोर अंधेरा और दमदार रैप से वीडियो की शुरुआत होती है। फिल्म भेड़िया का टीजर वाकई आपके अंदर सिहरन पैदा कर देगा। रात में जंगल के बीच भागते वरुण धवन और आग के रूप में बनता भेड़िया फिल्म के दमदार वीएफएक्स को दर्शाता है। टीजर में जबरदस्त रैप भी है, जो आपको बताता है कि कैसे भेड़िया किस तरह इंसानों को अपना खाना बनाएगा। (हिफी)

Tags:    

Similar News