KKR लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही : सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर का कहना है कि एक भी बड़ी साझेदारी नहीं होने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही;
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का कहना है कि एक भी बड़ी साझेदारी नहीं होने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही।
मुंबई ने केकेआर को 196 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी थी।
सचिन ने ट्वीट कर कहा, "मुंबई के तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और राहुल चाहर तथा कीरोन पोलार्ड ने भी बेहतर साथ दिया। पूरे मैच में एक भी बड़ी साझेदारी नहीं होने के कारण केकेआर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही।"
Great start by @mipaltan fast bowlers and well supported by Rahul & Pollard.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 23, 2020
At no stage did it appear that any partnership threatened to chase the target.#KKRvMI #IPL2020 pic.twitter.com/9yvEJnvp2H