KGF 2 की NCR में जबरदस्त ओपनिंग-मुंबई में रहा दर्शकों का टोटा
साउथ के फिल्म अभिनेता यश की ताजा तरीन फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के पहले दिन की कामयाबी के मुकाम तक पहुंच गई
नई दिल्ली। साउथ के फिल्म अभिनेता यश की ताजा तरीन फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के पहले दिन की कामयाबी के मुकाम तक पहुंच गई। फिल्म ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा अन्य शहरों में भी दर्शकों के ऊपर अपना कमाल दिखाया है। लेकिन देश की आर्थिक राजधानी एवं माया नगरी मुंबई में फिल्म को कोई भाव नहीं मिला है। जिसके चलते फिल्म को दर्शकों की उदासीनता का सामना करना पडा है।
साउथ के फिल्म अभिनेता यश की गुरूवार को रिलीज हुई लेटेस्ट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को पहले ही दिन उत्तर भारत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दर्शकों का जबरदस्त प्यार प्राप्त हुआ है। केजीएफ चैप्टर-2 ने राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर एवं जयपुर, चंडीगढ,़ भोपाल तथा सूरत में अच्छा खासा कारोबार किया है। बृहस्पतिवार को रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 चेन्नई और हैदराबाद में भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रही है। लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिल्म का सबसे कम कारोबार देखने को मिला है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को देखने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ हैदराबाद में देखी गई है। उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य शहर मुजफ्फरनगर में भी केजीएफ चैप्टर 2 के प्रति दर्शकों का भारी आकर्षण देखने को मिला है। एक साथ शहर के कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के सभी शो हाउसफुल रहे। जिसके चलते सिनेमा हाल मालिकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है।
बताया जा रहा है कि हैदराबाद के सिनेमाघरों में दर्शकों की 98.25 फीसदी, चेन्नई में 98 फीसदी, जयपुर में 83.25 फीसदी, चंडीगढ़ में 83 फीसदी, भोपाल में 82.75 फीसदी, सूरत में 80.50 फीसदी और दिल्ली एनसीआर में दर्शकों की 80 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर में फिल्म के पहले दिन करीब 1200 शोज हुए हैं।