मुंबई। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन हुआ था और फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही। हालांकि अब धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री फिर से लाइन पर आ रही है और दोबारा फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही हैं। हालांकि शूटिंग में सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है और कोरोना के चलते काफी एहतियात बरता जा रहा है। अब कटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म शूटिंग करने जा रही हैं तो उनका भी पहले कोरोना टेस्ट हुआ है।
कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरोना टेस्ट कराते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, यह किया जाना चाहिए, शूट के लिए टेस्टिंग (डैनी की तरफ से बेहद जरूरी निर्देश हमेशा मुस्कुराइये। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टेस्ट कर रहे मेडिकल प्रफेशनल ने पीपीई किट पहनी हुई है। बता दें कि कटरीना कैफ आने वाले दिनों में भारत के डायरेक्टर रहे अली अब्बास जफर की एक फिल्म में काम करने जा रही हैं जिसमें वह एक सुपरवुमन का किरदार निभाएंगी। कटरीना की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है जिसमें वह लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म फोन भूत में दिखाई देंगी।