करीना कपूर खान ने छोटे बेटे की तस्वीर की शेयर
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे जेह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे जेह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। करीना कपूर के दो बेटे हैं जिसमें से छोटे बेटे जेह का जन्म इस वर्ष हुआ है। जेह के जन्म के बाद से ही फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें नन्हें जेह अपने कदमों को आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेह दीवार के सहारे से अपने कदमों के बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। उनका अपने पैरों पर खड़े होने का ये पहला कदम देख करीना काफी इमोशनल हो जाती हैं। करीना ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ लिखा, "यह उसके पैरों की उंगलियां हैं जिसे वह मेरी ओर बढ़ा रहा है। मेरे बेटे का अब उड़ान भरने का समय आ गया है।"
वार्ता