कंगना रनोट ने स्वरा भास्कर पर ली चुटकी

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर निशाना साधा है।;

Update: 2021-01-24 22:30 GMT
कंगना रनोट ने स्वरा भास्कर पर ली चुटकी
  • whatsapp icon

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर निशाना साधा है। इसपर स्वरा भास्कर ने कहा है कि वह उनकी बोरियत दूर करने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगी।

कंगना रनोट कंस्ट्रक्टिव अंदाज में खुद का मनोरंजन करती है, उन्होंने ट्विटर पर स्वरा भास्कर पर निशाना साधा है, कंगना रनोट ने एक फोटो शेयर किया है, इसमें कंगना और स्वरा एक ही तरह के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं, दोनों ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी है और सफेद ब्लाउज पहन रखा हैस इसके अलावा दोनों ने गले में बड़ा नेकलेस भी पहन रखा है।

फोटो में स्वरा भास्कर के सिर पर एक बड़ा सर्कल कर उन्हें 'क्रॉस' यानी दुर्घटना बताया गया है, जबकि कंगना रनोट को 'क्लाॅस' बताया गया है, इस फोटो को ट्वीट कर कंगना ने कहा, 'यह सब क्या कह रहे हैं! ऐसा है क्या स्वरा?

हीफी 






Tags:    

Similar News