इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

Update: 2021-01-31 05:16 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। 

कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग खत्म की है, जिसमें वो जयललिता का किरदार निभाएंगी। कंगना ने अब अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म का ऐलान किया है। अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं प्रिय दोस्त साईं कबीर की घोषणा करके बहुत खुश हूं और मणिकर्णिका फिल्म्स निर्मित मैं एक राजनीतिक ड्रामा में सहयोग कर रही हूं।"

बताया जा रहा है कि यह इंदिरा की बायोपिक फिल्म नहीं होगी। एक पीरियड फ़िल्म है, जिसके ज़रिए देश के सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य पर टिप्पणी की जाएगी। कंगना के अलावा इस फिल्म में कई दिग्गज स्टार्स शामिल होंगे। कंगना ने बताया कि वो भारतीय राजनैतिक इतिहास की आइकॉनिक लीडर के किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं।


कंगना ने ट्विटर पर इंदिरा गांधी की तीन तस्वीरें भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की पंक्तियां लिखीं है, जो इंदिरा के बारे में कही गयी थीं, वो बहुत ख़ूबसूरत थीं। लड़की टाइप सुंदर नहीं थी। उनका चेहरा ऐसा था, जैसे राजा के इशारे से पहले ही सारी तलवारें खींच ली गयी हों।



Tags:    

Similar News