हीरोपंती 2 के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज कर दिया गया है;

Update: 2022-03-26 15:33 GMT
हीरोपंती 2 के पहले गाने दफा कर का टीजर रिलीज
  • whatsapp icon

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के पहला गाने दफा कर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'दफा कर' गाने की पहली झलक को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस गाने में बड़े सेट और शानदार बैकग्राउंड के साथ-साथ टाइगर और तारा का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।

दफा कर के टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, 'दिल की बीट्स गाने पर अपने मूव्स करे दफा कर गाने के साथ।

गौरतलब है कि हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News