हेमा को संसदीय क्षेत्र के प्रति कर्तव्य की दिलाई याद
इस तरह कई सांसद ऐसे भी हैं जो अपनी संसदीय सीट से सात साल का समय पूरा करने जा रहे हैं।;
मुंबई। नरेंद्र मोदी की सरकार 30 मई को अपने सात साल पूरे करने जा रही है। इस तरह कई सांसद ऐसे भी हैं जो अपनी संसदीय सीट से सात साल का समय पूरा करने जा रहे हैं। इनमें एक नाम बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का भी है। उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक ट्वीट किया है और अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताया है। लेकिन इस पर ट्विटर के जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं, और लोग उन पर संसदीय क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप भी लगा रहे हैं।
हेमा मालिनी ने मथुरा संसदीय क्षेत्र से सात साल पूरे करने पर अपने ट्वीट में लिखा है, मैं अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के लोगों का मेरे काम की तारीफ करने के लिए आभार जताती हूं और मेरे साथ सात साल से रहने के लिए भी मैं उनकी आभारी हूं। मैंने मथुरा और वृंदावन में जितने भी प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, उसके लिए भी मैं आप सबका शुक्रिया अदा करती हूं। हेमा मालिनी के इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं, जहां कुछ लोग उनके इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें चुनने को लेकर पछता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, श्खुश नहीं हैं मैडम.... बृजवासी हम शर्मिंदा हैं जो आपको वोट दिया। कहां थी मुश्किल टाइम में। एमपी एमएलए दोनों हैं मथुरा के। गलती सुधारी जाएगी इस बार। (हिफी)