सरकार ने किये स्कूल बंद
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही छठी और आठवीं की कक्षा को लेकर भी फैसला लिया जायेगा।
भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने पहली से लेकर पांचवी तक के स्कूल बंद कर दिये हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही छठी और आठवीं की कक्षा को लेकर भी फैसला लिया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद में हुए सीरो सर्वे से पता चला कि नगर के 54 प्रतिशत लोगों में कोरोना एंटीबाॅडी मिली है। यहां की आधी से ज्यादा आबादी कभी न कभी कोरोना फैलाने वाले SARS-CoV-2 वायरस के संपर्क में आ चुकी है। तेलंगाना में अभी तक 29,99,406 एवं आंध्र प्रदेश में 8,90,317 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकारने पहली से पांचवी कक्षा तक स्कूल बंद कर दिये है। यह स्कूल मई तक बंद रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छठी से आठवीं तक की कक्षा पर भी शीघ्र ही फैसला लिया जायेगा।