बॉक्स ऑफिस पर ग़दर - 2 ने मचाया बड़ा गदर - तोड़ा रिकॉर्ड
सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर 2 ने अपनी रिलीज के बाद से कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है।;
नई दिल्ली। सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर 2 ने अपनी रिलीज के बाद से कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से पूरी तरह गदर मचाया हुआ है।
गौरतलब है कि सन्नी देओल, अमीषा पटेल की भूमिका वाली गदर फिल्म अब से 22 साल पहले रिलीज हुई थी तब भी इस फिल्म ने काफी सफलता पाई थी। अब सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की गई थी।
फिल्म ने पहले दिन से ही कमाई के मामले में अपना रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था। अब 15 अगस्त के दिन ही इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बताया जाता है कि 15 अगस्त के दिन ही ग़दर 2 ने 55 करोड रुपए की कमाई की है। ग़दर 2 की सफलता इसी से साबित होती है की गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 230 करोड रुपए की कमाई कर ली है।