अब संसद भवन में उतरेगा गदर- होगी ग़दर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग

बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाडते हुए सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ने वाली फिल्म गदर- 2 अब संसद भवन के भीतर गदर मचाने जा रही।;

Update: 2023-08-25 11:50 GMT
अब संसद भवन में उतरेगा गदर- होगी ग़दर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाडते हुए सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ने वाली फिल्म गदर- 2 अब संसद भवन के भीतर गदर मचाने जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक नये संसद भवन में ग़दर- 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है। 3 दिन तक चलने वाली इस स्पेशल स्क्रीनिंग की शुरुआत आज हो गई है।

शुक्रवार को नये संसद भवन में ग़दर- 2 फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आरंभ कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी ग़दर- 2 फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बन सकते हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हमें फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक ईमेल प्राप्त हुआ है। संसद में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर मैं सच में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि यह भी क्या वह भी संसद भवन में तीन दिनों तक चलने वाले गदर 2 फिल्म के स्पेशल शो में शामिल होंगे तो अनिल शर्मा ने तपाक से कहा कि मेरे लिए राजधानी दिल्ली जाना मुश्किल होगा। लेकिन मैं कल यात्रा कर सकता हूं। मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भी उनकी फिल्म को देखने की संभावना है।

Tags:    

Similar News