फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल के खिलाफ FIR दर्ज
हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी फिल्मों का जाना माना चेहरा मुसीबत मे आ गया है। मुश्किल का कारण
लुधियाना। हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी फिल्मों का जाना माना चेहरा मुसीबत मे आ गया है। मुश्किल का कारण कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाना है। आपको बता दें कि जिम्मी शेरगिल पाबंदियां होने के बावजूद शूटिंग की। जिसकी वजह से पुलिस में रात में चल रही शूटिंग पर छापा मारते हुए करीब सौ लोगों को एक जगह इकट्ठा पाया। इसके बाद जिम्मी शेरगिल और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में यॉर ऑनर 2 वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थे। उस दौरान उन पर कोविड-19 नियमों का पालन न करने का आरोप लगा। रात्रि 8 बजे के करीब जब पुलिस को सूचना मिली तो वह शूटिंग वाले स्थान पर पहुंच गई। जिसके बाद जिम्मी शेरगिल और उनके साथियों को गुड नाइट की धज्जियां उड़ाते हुए पाया गया।
जिम्मी शेरगिल ने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी। उन्होंने अपने फैंस को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दी थी।