लॉकडाउन के डर से फिल्म स्टार्स ने पकड़ी फ्लाइट
बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए एक्टर्स काफी परेशान हैं। वहीं अब फिल्म, टीवी सीरियल्स और एड शूट पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में कई फिल्म स्टार्स अपने घरों का रुख कर रहे हैं। पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदन ने अपने घर की फ्लाइट पकड़ी और अब रश्मिका मंदाना भी हैदराबाद रवाना हो गई हैं।
राधिका मदन ने अपने फैंस को घर जाने की सूचना एक वीडियो पोस्ट करके दी थी। राधिका इस वीडियो में एयरपोर्ट पर मून वॉक करती नजर आ रही हैं। राधिका ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, लो चली मैं, घर बुला रहा है। राधिका दिल्ली की रहने वाली हैं और वे अपने घर आ गई हैं। राधिका को लोगों ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान की बेटी के रोल में काफी पसंद किया था। राधिका जल्द ही फिल्म शिद्दत में दिखाई देंगी। टॉलीवुड से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं रश्मिका मंदाना भी घर का रुख कर चुकी हैं। उनका भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। (हिफी)