‘दिल तो पागल है’ 28 फरवरी को फिर से रिलीज होगी

अक्षय कुमार स्टारर यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 28 फरवरी को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देगी।;

Update: 2025-02-25 04:24 GMT
‘दिल तो पागल है’ 28 फरवरी को फिर से रिलीज होगी
  • whatsapp icon

मुंबई, सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है’ 28 फरवरी को फिर से रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स इस महीने का समापन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के री -रिलीज़ के साथ करने जा रहा है। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित,करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार स्टारर यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 28 फरवरी को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

महान निर्देशक यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 में बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 'दिल तो पागल है’ ने अवॉर्ड शोज़ पर भी खूब राज किया। फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार, सात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और कई अन्य सम्मान अपने नाम किए।इस फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत, खूबसूरत डांस सीक्वेंस और यादगार डायलॉग्स आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में खास जगह रखते हैं।

Tags:    

Similar News