देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स ने ‘जागो रे बाघा’ गीत किया लॉन्च
फिल्म निर्देशक अरुण रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘बाघा जतिन’ का गीत ‘जागो रे बाघा’ को देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स....
कोलकाता। फिल्म निर्देशक अरुण रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘बाघा जतिन’ का गीत ‘जागो रे बाघा’ को देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स ने रिलीज किया।
फिल्म निर्माता देव ने आगामी दुर्गा पूजा से पहले "जागो रे बाघा' गीत रिलीज किया, जो देश के महान नायक बाघा जतिन के जीवन पर आधारित है। इस गीत के लॉन्च पर नायक को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी। यह गीत बलिदानों की विरासत को जीवित रखने में मदद करेगा।
‘जागो रे बाघा’ गीत बाघा जतिन के अनुकरणीय साहस, अटूट प्रतिबद्धता और स्वतंत्र भारत के अपने सपने के लिए किए गए अनिश्चितकालीन बलिदानों का सार प्रकट करता है।
इस गाने से युवाओं को बंगाल की समृद्ध विरासत की महिमा से जुड़ने और देश के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े अन्य मार्मिक व्यक्तियों के वीरतापूर्ण योगदान के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा।
‘जागो रे बाघा'’ को गीतकार इमान चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक ने गाया है और संगीत निलायन चटर्जी द्वारा बनाया गया है। यह गीत सभी प्रमुख संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा।
‘बाघा जतिन’ फिल्म 19 अक्टूबर को पूरे बंगाल में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने वाली है और 20 अक्टूबर को यह फिल्म पूरे भारत में हिंदी में रिलीज होगी।