गायकी में छाया मुज़फ्फरनगर का दानिश - पहले ही गाने ने मचाई धूम

गायक दानिश अली सिंगर हिमेश रेशमिया यूट्यूब चैनल अपना पहला गाना जब से तुम दगा देकर जुदा हो गए गाकर गायकी के फलक पर छा गए;

facebook
Update: 2021-07-19 06:37 GMT
गायकी में छाया मुज़फ्फरनगर का दानिश - पहले ही गाने ने मचाई धूम
  • whatsapp icon

मुज़फ्फरनगर। सोनी टीवी के प्रोग्राम इंडियन आइडियल में परफॉर्म कर रहे मुज़फ्फरनगर के दानिश अली मशहूर सिंगर, संगीतकार एंव एक्टर हिमेश रेशमिया मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर हिमेश के दिल से एल्बम में अपना पहला गाना   जब से तुम दगा देकर जुदा हो गए - हम तबाह - बर्बाद - फना हो गए  गाकर गायकी के फलक पर छा गए है ।

Full View

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के मौहल्ला लद्दावाला के मूल रूप से निवासी दानिश अली गायकी में अपना हुनर दिखाने चाहते थे। अपनी मेहनत के बलबूते वो पिछले दिनों सोनी टीवी के प्रोग्राम इंडियन आइडियल में पहुँच गए थे। अपनी आवाज से दानिश अली कई बड़े फिल्मस्टार को प्रभावित कर चुके है।  इंडियन आइडियल के प्रोग्राम में जज बने मशहूर सिंगर, संगीतकार एंव एक्टर हिमेश रेशमिया ने दानिश अली की प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने अपने संगीत और समीर अंजान के गीत पर दानिश अली को गाने का मौका दिया।

जैसे ही यह गाना हिमेश रेशमिया मेलोडीज यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ वैसे ही दानिश की आवाज का जादू छाने लगा। दानिश के गाये गीत की कामयाबी का पता इसी से चलता है कि 13 जुलाई 2021 को यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद से 18 जुलाई तक 100 घंटे में इस गाने को डेढ़ करोड़ से अधिक लोगो ने देख लिया है। 323 हजार लोग इस गाने को लाईक तो 16 हजार से अधिक दर्शकों ने अपने कमेंट्स कर दानिश की आवाज की जमकर तारीफ की है । 

Tags:    

Similar News